पिज्जा आर्डर करते वक्त युवक के बैंक खाते से 60 हजार पार, ये हुई गलती

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। इंटरनेट और आनलाइन मार्केट की दुनिया में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में आनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर कालोनी निवासी एक शख्स के खाते से ठगों ने 60 हजार रूपए उड़ा लिए. मामला समने आने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी बस्ती से लगे प्रोफेसर कालोनी निवासी आलोक वर्मा (38) ने थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई है. उन्होंने पुलिस को बताया, 11 जनवरी को मैंने गूगल पर पचपेड़ी नाका स्थित डोमिनोज पिज्जा का नंबर निकालने के लिए सर्च किया. मेरे सामने एक नंबर आया जिस पर मैंने फोन लगाया. इसके बाद मेरे पास दो लिंक आए, जिसमें पूरे डिटेल के साथ मैंने पिज्जा आर्डर कर दिया.

पीड़ित ने पुलिस को आगे बताया, पिज्जा आर्डर करने के बाद मेरे फोन में ओटीपी आया जिसे मैंने उसी नंबर पर शेयर कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते मुझे बैंक ट्रांजेक्शन के मैसेज आ गए जिसमें 59 हजार 970 रूपए निकाल लिए गए थे. फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

बता दें, राजधानी में साइबर अपराध का इस प्रकार का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई थानों में आनलाइन ठगी के मामले दर्ज हैं. आनलाइन आर्डर या खरीदी के वक्त खास सावधानी बरतें. आनलाइन किसी भी कंपनी का आफिशियल नंबर सर्च करना नजर अंदाज करें. साथ ही अपने फोन पर आई ओटीपी किसी से भी शेयर न करें. भरोसा करना महंगा पड़ सकता है.