7 माह पहले गुमशुदा वृद्ध का मिला कंकाल, उधार का तकादा करने की बात पर की थी हत्या

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। 10 हजार रुपए के उधार के लिए लगातार तकादा करने से परेशान होकर वृद्ध लेनदार ने देनदार की हत्या कर लार घर के पीछे खेत में दफन कर दी। कुछ दिनों के बाद कुत्तों ने दफन लाश को बाहर निकाला तो आरोपी ने लाश के अवशेषों को जंगल में फेंक दिया। घटना 7 महीने पूर्व रतनपुर थानांतर्गत ग्राम धौरामुंडा में हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रतनपुर पुलिस के अनुसार सीपत के ग्राम टेकर में रहने वाला छत्तूराम वर्मा 19 मार्च को घर से निकाला था और लौटकर नहीं आया। उसके बेटे लालू वर्मा ने गुमशुदगी की सूचना सीपत थाने में दर्ज कराई थी। पिता की तलाश करते बेटा लालू ग्राम धौरामुंडा पहुंचा। यहां उसे एक ग्रामीण के पास पिता की साइकिल मिली। पूछताछ करने पर ग्रामीण ने उसे बताया कि साइकिल उसे नाले के पास मिली थी। नाले के पास जाने पर लालू को बोरी और खून लगी लाठी मिली। उसने ग्रामीणों से और पूछताछ की, जिसमें पता चला कि छत्तूलाल को गांव में रहने वाले अईतराम पिता परदेशीराम गोड़ के घर पर देखा गया था। उसने सरपंच के साथ शिकायत सीपत व रतनपुर पुलिस से की। पुलिस अईतराम के घर पहुंची, जहां घर के पीछे बाड़ी से तेज बदबू आ रही थी। पुलिस ने अईतराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह छत्तूराम के संबंध में जानकारी होने से इनकार करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने मार्च महीने में छत्तूराम की हत्या कर लाश को घर के पीछे बाड़ी में दफन करना स्वीकार किया।

उधार की रकम देने के बाद भी कर रहा था परेशान, इसलिए मार डाला

आरोपी अईतराम गोड़ ने बताया कि सन 2013 में उसने अपना घर गिरवी रखकर छत्तूराम में 10 हजार रुपए उधार लिए थे। ब्याज समेत रकम वापस करने के बाद भी वह लगातार उससे पैसे मांगता था। 19 मार्च 2020 को छत्तूराम शराब के नशे में उसके घर पहुंचा था और पैसे मांगते हुए विवाद कर रहा था। गुस्से में आकर उसने लाठी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। और लाश को घर के पीछे खेत में दफन कर दिया था। उसकी साइकिल को नाले के पास फेंककर घर आ गया था। कुछ दिनों के बाद कुत्तों ने छत्तूराम का सिर और धड़ खोदकर बाहर निकाला तो उसने सिर और धड़ को बोरी में भरकर सरपट के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने उसके बताए गए स्थान पर शरीर के दूसरे अंगों की तलाश की लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला।

तहसीलदार व एफएसएल अधिकारियों की मौजूदगी में हुई खुदाई

पुलिस ने रतनपुर तहसीलदार और एफएसएल अधिकारियों की मौजूदगी में अईतराम के घर के पीछे बाड़ी में खुदाई की। यहां से पुलिस को सिर्फ अधूरा कंकाल मिला। पुलिस ने कंगाल बरामद करने के बाद जांच के लिए भेज दिया है। आरोपी अईतराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।