देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 8 हजार 488 नए मामले

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। बीते साल मई के बाद आए सबसे कम नए कोरोना केस, एक्टिव केस भी निचले स्तर पर
पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामलों में फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिली है और बीते साल मई के बाद से अब तक के सबसे कम केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 8 हजार 488 नए मामले आए हैं, जो पिछले 538 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना के 12 हजार 510 मरीज ठीक हुए हैं।

भारत में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 534 दिनों के निचले स्तर पर आ गई है। फिलहाल देश में कोरोना के 1 लाख 18 हजार 443 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा कुल मामलों का सिर्फ 0.34 फीसदी है। हालांकि, इस अवधि में कोरोना के 249 मरीजों की जान भी गई है।

देश में अह तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर भी बीते साल मार्च के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 98.31 फीसदी हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 49 दिनों से लगातार 2 फीसदी के नीचे है।