लड़की के खाते में आए 99 लाख रुपए, घबराकर परिवार ने दी पुलिस को सूचना

Chhattisgarh Crimes

बलिया। कोरोना संक्रमण काल में लोग पैसा बचाने की खातिर तमाम जतन कर रहे हैं, ऐसे में अगर आपके बैंक खाता में 99 लाख रुपया आ जाए तो दहशत स्वाभाविक है। ऐसा ही मामला बलिया की एक युवती के साथ हुआ है। बांसडीह थाना क्षेत्र की इंडियन बैंक की शाखा में एक लड़की के खाता में 99 लाख रुपया आने से उसका परिवार दहशत के साथ-साथ हैरानी में है।

इतने रुपयों से पूरा परिवार दहशत में

बांसडीह के रुकुनपुरा में 16 वर्ष की लड़की के पिता अहमदाबाद में एक गैराज में काम करते हैं। 21 सितंबर (सोमवार) को उसके खाता में 99 लाख रुपया रुपया आने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। जिसके बाद से साइबर सेल को पड़ताल करने के काम में लगाया गया है। उधर घर में बैठे ही बड़ी रकम खाता में आने के कारण 16 वर्षीय लड़की के घर के लोग दहशत में हैं। रुकुनपुरा गांव की रहने वाली किशोरी सरोज का इंडियन बैंक (पहले इलाहाबाद बैंक) की बांसडीह शाखा में खाता है।

300 रुपए के टिकट पर 12 करोड़ की लॉटरी खुली

Chhattisgarh Crimes

कोच्चि के 24 साल के अनंतु विजयन की 12 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। वे यहां के एक मंदिर में बतौर क्लर्क हैं। वे बताते हैं, ‘मैंने ओनम बंपर लॉटरी का 300 रुपए का टिकट खरीदा था। मुझे अपने भाग्य पर थोड़ा यकीन भी था, क्योंकि इसके पहले मैंने 5000 रुपए की रकम जीती थी। अनंतु को टैक्स कटने के बाद करीब 7.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। दरअसल, अनंतु के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।