बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहे। जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों कसडोल, बलौदाबाजार और भाटापारा में आज संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। यहां जनता को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘किसी ED, IT से नहीं डरता भूपेश, क्योंकि प्रदेश की 3 करोड़ जनता उनके साथ है।’ कसडोल विधानसभा का संकल्प शिविर कृषि उपज मंडी परिसर पलारी में आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जितने ईडी, आईटी के छापे पड़वाएंगे, उतने ही वोट कांग्रेस के बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा की हर चाल समझती है, इनके पास झूठ का पूरा पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलते हैं। कुछ दिन पहले यहां आकर भी झूठ बोल गए कि जो धान हम खरीदते हैं, उसका पूरा पैसा केंद्र देती है। जबकि छत्तीसगढ़ की सरकार कर्ज लेकर किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदती है।
भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में भी 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई। हमने जो वादा चुनाव में किया था, उसे पूरा करके दिखाया। एक बटन दबाकर किसानों का कर्ज माफ किया। 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया। भूमिहीन मजदूरों को पैसा दिया। मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया। उन्होंने शिविर में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि चुनाव पार्टी लड़ेगी, प्रत्याशी नहीं। टिकट एक को मिलेगा, लेकिन आवेदन करने का अधिकार सभी कार्यकर्ताओं को है।
संकल्प शिविर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथ मैनेजमेंट और भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। सीएम ने कहा कि यह लड़ाई किसान, नौजवान, महिलाओं सबकी है। हम सब मिलकर लड़ेंगे और पिछले बार से ज्यादा वोटों से विधानसभा जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार से अधिक सीट लेकर सरकार भी बनाएंगे।