नए कानूनों के लागू होने के बाद जुआ का बड़ा फड़ पकड़ाया

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद/राधेकृष्ण दुबे

महासमुंद जिले के खल्लरी थाना अंतर्गत बीके बाहरा के जंगल में जुआ का फड़ पकड़ा गया है सूत्रों की माने तो यह फड़ रायपुर जिले के गोबरा नवापारा एरिया के नामी बहुचर्चित जुआ खिलाने वाले का नाम सामने आ रहा है। देखा जाए तो इस पूरी कार्यवाही में खल्लारी थाने के स्टाफ और पुलिस अधीक्षक महासमुंद का नेतृत्व सराहनीय है, लेकिन एक तरफ यह भी विचारणीय है कि अभी तक जिन लोगों के कार्यों पर पीठ थपथपाई जाती थी। उन लोगों का नाम इस पूरी कार्रवाई से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

इस पूरी कार्यवाही में यह भी प्रश्न चिन्ह है कि छोटी से छोटी घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाता है, लेकिन इतनी बड़ी छापामार कार्यवाही का प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया गया, यह सोच का विषय है। वैसे भी पिछले कुछ समय से महासमुंद जिले में जुआ खेलने और खिलौने वाले बड़े इतनी नान और संतोष के साथ जुआ खेल और खिला रहे थे पता नहीं उन्हें इतना इतनी महान और संतोष कैसे प्राप्त हो रहा था यह बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है। वैसे इस पूरी कार्यवाही में नगदी 111580 मोबाइल 31000 और विभिन्न गाड़ियों सहित कुल 2232580 रुपए की संपत्ति जप्त हुई है।

33368079240068 (1)

Chhattisgarh Crimes