ICU में भर्ती मरीज के चेहरे पर चींटियों का झुंड; CMHO ने जांच टीम बनाई

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां ICU में भर्ती एक मरीज के मुंह पर लाल चींटियों का झुंड देखने को मिला। परिजनों ने मरीज को इस हाल में देखा, उसके बाद ये पूरा मामला सामने आया है।मामले की शिकायत मिलने पर CMHO ने जांच टीम गठित की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. आरके खंडेलवाल और तहसीलदार पूरी टीम के साथ चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल जांच के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। आईसीयू में गंभीर किस्म के मरीजों को भर्ती किया जाता है। ऐसे में यहां बैक्टीरियल इंफेक्शन तक नहीं होना चाहिए। चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल प्रबंधन आईसीयू को पूरी तरह से हाईजीन होने का दावा करता है। ऐसे में मरीज के मुंह पर इस तरह चीटिंयों का झुंड होना बड़ी लापरवाही को दिखाता है। वह जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट सीएमएचओ और कलेक्टर को दी जाएगी। इसके बाद इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला

दुर्ग के सुभाष नगर निवासी रामा साहू (69 साल) को 25 सितंबर को पेट में दर्द, बुखार, उल्टी और खांसी की शिकायत के चलते चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। 29 सितंबर की शाम जब परिजन मरीज को देखने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। मरीज रामा साहू के चेहरे पर सांस लेने वाली नली में हजार से अधिक संख्या में लाल चीटियां चल रही थीं। जब परिजनों ने इसकी शिकायत डॉक्टर से की तो उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास किया। साथ ही मरीज को दूसरे बेड में शिफ्ट किया गया।

प्रबंधन ने कुछ बोलने से किया मना

अब मरीज के परिजन कोई भी शिकायत करने से मना कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की जांच अभी भी जारी है। जब इस बारे में अस्पताल के सीएमओ डॉ. सौरभ साव से बात की गई तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से मना किया। उनका कहना है कि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन इस मामले में जांच कर रहा है।