चार वर्ष बाद नगर में लगा मीना बाजार , मजा ले रहे हैं शहरवासी

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। बीते दो वर्षों से देश मे ब्याप्त कोरोना महामारी के चलते सभी प्रकार के कार्यक्रम तीज त्योहार और अन्य भीड़ वाले लोगो के मनोरंजन को शासन प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया था, ताकि उससे संक्रमण फैल न सके । लेकिन कुछ महीनों से संक्रमण के नियंत्रण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ऐसे कार्यक्रम और उमंगों में विभिन्न प्रशासनिक नियमो का पालन करते हुए उसमें थोड़ी ढील दिया गया है ।

उस ढील के चलते गरियाबंद नगर के गांधी मैदान में लोगो के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूला के फैंटेशि पार्क ,एक्सपो मेला का उद्घाटन गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन और सभी पार्षदो की उपास्थिति में किया गया। इस मेले का आयोजन गणेश स्थापना पर्व और लोगो के मन को बहलाने के लिए आयोजित किया गया है ,ताकि दो वर्षों के कोरोना काल से भयभीत लोगो का मनोरंजन हो और लोग आम जिंदगी का फायदा उठा सके। उद्घाटन अवसर पर राजेश साहू ,टिंकू ठाकुर ,छगन यादव सुरेन्द्र सोनटके, वंश गोपाल, टिंकु ठाकुर नीतू देवदास, सन्नी मेमन, मक्कू दासवानी, ओम राठौर, पद्मा साहू, छगन यादव उपस्थित थे ।