एम्स में इलाज के दौरान कबीर नगर थाना में पदस्थ एएसआई उत्तरा कुमार की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना में पदस्थ एक एएसआई की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, तबीयत खराब होने पर एसआई उत्तरा कुमार नेताम को शुक्रवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही थी। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

शुक्रवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद एएसआई को एम्स में कराया भर्ती गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। एम्स में उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है। आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बीमारी को देखते हुए कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। अब रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।

Exit mobile version