अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता; पुरुष वर्ग में बिलासपुर, महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की टीम बनी विजेता

बागबाहरा में संपन्न हुआ चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा । जय चण्डी खेल कला क्लब बागबाहरा के बैनर तले दुर्गा मंदिर के सामने चार दिवसीय अखिल भारतीय महिला-पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारिकाधीश यादव विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता सतीश जग्गी अध्यक्ष सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन, विशेष अतिथि तेजन चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बागबाहरा, भेखलाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा ,दुबेलाल साहू जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्च, अशोक अग्रवाल अध्यक्ष खेल कला क्लब बागबाहरा , रवि निषाद, प्रशांत अग्रवाल , अतुल बग्गा, नीरज गजेंद्र, भूपेंद्र ठाकुर , मनोज गोयल,घनश्याम राजू चन्द्राकर, विष्णु महानंद,पोखराज साहू,किशोर गुप्ता, गिरीश पटेल,देवानंद निर्मलकर, आदि मौजूद थे।

Chhattisgarh Crimes

इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित 45 टीम कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुँचे थे जिसमे पुरुष वर्ग से प्रथम ईनाम जीतने वाले टीम वीर शिवाजी चिगराज पारा बिलासपुर, छत्तीसगढ़, द्वतीय ईनाम कोरबा छत्तीसगढ़, तृतीय ईनाम हरदा वण्डर्स हरदा मध्यप्रदेश, चतुर्थ ईनाम जय दंतेश्वरी खैरागढ़ इसी प्रकार महिला वर्ग से प्रथम ईनाम फ्रेंड्स यूनियन पश्चिम बंगाल, द्वतीय इनाम पेंड्रा, तृतीय ईनाम सी एस ए एकेडमी पानीपत बी हरियाणा , चतुर्थ ईनाम मराठा लांसर ,नागपुर महाराष्ट्र

पूरे टूर्नामेंट में अपनी सेवाएं दिन रात देने वाले टेक्निकल ऑफिशियल टीम में ओम प्रकाश जयसवाल ,पवन कुमार ध्रुव, नरेंद्र राव चौहान, ताम्रध्वज देशमुख, रमाकांत, मुकेश साहू ,आशाराम ठाकुर,बिशम्भर ठाकुर, ललित पटेल सहित रैफरी टीम सम्भलित है। कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद यादव ने किया।

खेल प्रेमी( दर्शक) चैंपियनशिप में विभिन्न जगहों से शिरकत करने आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के सांकेतिक रूप से कबड्डी खेल खिलाड़ियों में जोश भरने का काम किया. जैसे ही फाइनल मैच खत्म हुआ महिला टीम ने डीजे के धुन में थिरककर अपनी खुशी का इजहार किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विवेकानंद ठाकुर,अशोक अग्रवाल, नवनीत सलूजा, पंकज हरपाल, बलराम ठाकुर, सुरेश नरेडिया, दीपक यादव, बाला चंद्राकर , राजेश सोनी,नीरज सोनी, पूनम चंद्राकर,किशोर गुप्ता,गिरीश पटेल, सूर्या देवांगन, संजय मालवे, उदय सिंह चंदेल, ताम्रध्वज बघेल, दुर्गा शंकर दुबे, हरीश जैन, भावेश पुरोहित, मेघराज साहू, राजू चन्द्राकर,राहुल सलूजा,मोगेश चंद्राकर, अशोक दीप अविनाश सिंह, प्रकाश मानिकपुरी,राम कुमार ठाकुर, मयंक शर्मा, अमन श्रीवास्तव,देवेंद्र श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, संतोष साई, तुकेश पटेल, सतवीर दुवा, जीतू पटेल,श्याम चौहान, हर्षित शुक्ला, आदि समिति के लोग जुटे रहे है।