रेप के आरोपी को टिकट देने से भाजपा नेताओं का दोगला चरित्र उजागर

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सभास्थल का कांग्रेसियो ने किया शुद्धिकरण

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर । रेप के आरोपी को टिकट देने से बीजेपी नेताओ का दोगला चरित्र उजागर होना बताते हुए कांग्रेस ने महिलाओ का सम्मान बचाने छग आकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीधे चुनौती देने वाली केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी की हुंकार रैली सभा स्थल का शुद्धिकरण किया गया शहर विधायक शैलेष पाण्डेय व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में कांग्रेसियो ने मंत्रोच्चार के साथ हुंकार रैली सभा स्थल का गोबर,गंगाजल, गोमूत्र से शुद्व करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

रेप के आरोपी को टिकट देना बीजेपी के लिए गले की फांस हो गया है जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन और विधायक शैलेष पांडे के नेतृत्व में भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सबसे पहले केंद्रीय मंत्री जिस जगह पर आई थी उस जगह को गोबर,गंगाजल, गोमूत्र से शुद्व किया गया पंडितों को बुलाकर मंत्रोच्चार किया गया। पूजा पाठ के सभी सामना गंगाजल ,गोमूत्र, गोबर और पीतल की नई बाल्टी लाई गई,विधि विधान से उस जगह को शुद्ध किया गया।

कांग्रसियों का मानना है कि ये जगह केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी के आने से अशुद्ध हो गई थी इसलिए इसका शुद्धिकरण किया गया है। इसके बाद कांग्रेसी गोबर ,गोमूत्र, गंगाजल लेकर भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को देने निकले लेकिन पुलिस ने रोक दिया ,विधायक शैलेष पंडने कहा कि महिलाओं के रक्षा के लिए हुँकार रैली करने वाली स्मृति ईरानी और बीजेपी के नेता का चेहरा ब्रम्हानंद के रूप में सामने आया है ,पास्को एक्ट के आरोपी को बीजेपी प्रत्याशी बना कर अपना असली चेहरा दिखाया है ये नारी शक्ति का अपमान है । जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि हमने स्मृति ईरानी जिस जगह आई थी उस जगह का गोबर ,गोमूत्र, और गंगाजल से शुद्ध किया है पंडितों से पूजा पाठ करा कर उस स्थान को शुद्ध किया है और भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को पार्टी की शुद्धि के लिए गंगाजल ,गोबर ,और गोमूत्र दिया है क्योंकि ब्रम्हानंद जैसे प्रत्याशी के कारण बीजेपी अशुद्ध हो गई है । एक रेप के आरोपी को टिकट देने से भाजपा नेताओं का चेहरा बेनकाब हुआ है ,बीजेपी ने एक बलात्कारी को टिकट देकर लोकतंत्र और महिलाओं का अपमान किया है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।