रायपुर। कांग्रेस की दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ लंबी बैठक हुई, करीब चार घंटे चली बैठक के बाद विधानसभा की चुनावी रणनीति पर अहम चर्चा की। बैठक के बाद कुमारी सैलजा ने बैठक की पूरी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व को पूरी जानकारी दी गयी है। सरकार और संगठन दोनों की जानकारी दी गयी है। सैलजा ने कहा कि सभी लोग चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।
LIVE: Congress party briefing by @kumari_selja Ji, Shri @bhupeshbaghel and Shri @MohanMarkamPCC at AICC HQ. https://t.co/aH3HY5s7OF
— Congress (@INCIndia) June 28, 2023
उन्होंने मनमुटाव के मुद्दे पर इशारों में कहा कि
सबने यही कहा कि मिलकर सबकोई काम करेंगे। क्योंकि आप समझ ही सकते हैं कि जब सरकार रहती है, और ये स्वाभाविक बातें होती है, इसे निगेटवली नहीं लीजिये, मैं ओपनली बोल रही हूं, वो हमेशा होता है। जब सरकार बनती है तो उम्मीदें सरकार से ज्यादा होती है। तो वर्कर भी, कार्यकर्ता भी सभी को पार्टी से उम्मीदें रहती है।
कुमारी सैलजा, प्रभारी, छग कांग्रेस
राहुल गांधी ने कहा कि सभी वर्गों को लेकर साथ लेकर चलना है। भाजपा के ट्रैप में फंसना नहीं है। कांग्रेस की विचारधारा अन्य पार्टियों से अलग है। कांग्रेस की विचारधारा सभी को जोड़ने की है।