“चुनाव में सभी मिलकर काम करेंगे” दिल्ली में आलाकमान के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गजों की मीटिंग खत्म, एकजुटता पर ये कही गयी बातें

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस की दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ लंबी बैठक हुई, करीब चार घंटे चली बैठक के बाद विधानसभा की चुनावी रणनीति पर अहम चर्चा की। बैठक के बाद कुमारी सैलजा ने बैठक की पूरी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व को पूरी जानकारी दी गयी है। सरकार और संगठन दोनों की जानकारी दी गयी है। सैलजा ने कहा कि सभी लोग चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।

उन्होंने मनमुटाव के मुद्दे पर इशारों में कहा कि

सबने यही कहा कि मिलकर सबकोई काम करेंगे। क्योंकि आप समझ ही सकते हैं कि जब सरकार रहती है, और ये स्वाभाविक बातें होती है, इसे निगेटवली नहीं लीजिये, मैं ओपनली बोल रही हूं, वो हमेशा होता है। जब सरकार बनती है तो उम्मीदें सरकार से ज्यादा होती है। तो वर्कर भी, कार्यकर्ता भी सभी को पार्टी से उम्मीदें रहती है।

कुमारी सैलजा, प्रभारी, छग कांग्रेस

राहुल गांधी ने कहा कि सभी वर्गों को लेकर साथ लेकर चलना है। भाजपा के ट्रैप में फंसना नहीं है। कांग्रेस की विचारधारा अन्य पार्टियों से अलग है। कांग्रेस की विचारधारा सभी को जोड़ने की है।