उद्योग समूह एसकेएस इस्पात पर ED की बड़ी कार्रवाई, 517.81 करोड़ की सम्पत्ति अटैच की

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ईडी ने प्रदेश के बड़े उद्योग समूह एसकेएस इस्पात के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है । ईडी ने बैंक से धोखाधड़ी के मामले में कंपनी की 517.81 करोड़ की सम्पत्ति अटैच कर दी है। एसकेएस इस्पात सिलतरा में स्थापित है। अटैच की गई संपत्तियों में भूमि, भवन, प्लांट और मशीनिरी है। ED ने बताया कि एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड का ईपीसी ठेका दिए जाने के लिए (एसकेएसपीजीसीएल) लगभग रु. सेथर लिमिटेड ने 3500 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी।

एसकेएस को 228 करोड़ तत्कालीन मूल कंपनी एसकेएस के शेयरों में निवेश की आड़ में इस्पात एंड पावर लिमिटेड इस्पात एंड पावर लिमिटेड (हालाँकि, 12% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज को बंद रखा गया था)।