होम आइसोलेशन से गुस्साई सास ने बहु को गले लगाकर कर दिया कोरोना पॉजेटिव

Chhattisgarh Crimes

हैदराबाद। कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद एक महिला इतनी परेशान हुई कि उसने अजीबोगरीब कदम उठा लिया. कोरोना पॉजिटिव महिला ने बहू को गले लगाकर उसे भी संक्रमित कर दिया. क्योंकि महिला इस बात से परेशान थी कि संक्रमित होने के बाद उससे कोई मिल जुल नहीं रहा था और उसे अकेले बंद कर दिया गया था.

ये मामला तेलंगाना के सोमरीपेटा गांव का है. जहां कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई एक महिला को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया. परिवार के लोगों ने उससे मिलता जुलना बंद कर दिया, क्योंकि दूसरे लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा था. लेकिन इस बात से वो महिला इतनी नाराज हुई कि उसने अपनी बहू को जबरदस्ती गले लगा लिया और उसे भी कोरोना वायरस से संक्रमित कर दिया.

बहू के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे सोमरीपेटा गांव के घर से बाहर निकाल दिया गया. मजबूरन बाद में उसकी बहन उसे राजन्ना सिरसिला जिले के थिम्मापुर गांव में उसके माता-पिता के घर ले गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बहू ने बताया कि उसकी सास इस बात से परेशान थी कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार में सभी ने उससे दूरी बना ली थी.