पूरन मेश्राम/ मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ उदंती अभ्यारण क्षेत्र के गांव अमाड़ मे बुजुर्ग पवित्रो राम पिता कोंदा राम उम्र 60 वर्ष जाति राऊत जो आजीविका चलाने के लिए गांव में ही झोपडी बनाकर छोटे से किराना दुकान संचालित करता था। एक वर्ष पूर्व किराना सामान खरीदी करने के लिए जा रहे थे कि अचानक दुर्घटना के शिकार हो जाने से एक पैर के हड्डी टूट गई जिसका इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हुआ अंततः एक पैर से दिव्यांग हो गया। चलने फिरने में भयंकर परेशानी होती है दिव्यांग सर्टिफिकेट में 52% होने के कारण मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल नहीं मिल पाई जिसके कारण बड़ी मुश्किलों से लकड़ी के सहारे चलने बुजुर्ग मजबूर है। ट्राईसाईकिल ही दिलाने की मांग बुजुर्ग पवित्रो राम ने संबंधित विभाग से किया है।
इस संबंध में क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि अधिकारी,, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा,, सामान्य ट्राईसाईकिल के लिए जिला कार्यालय माँग पत्र भेजा गया है। प्राप्त होने पर तत्काल ग्राम पंचायत तक पहुंचा कर हितग्राही को ट्राईसाईकिल दिलाई जावेगी।
ग्राम पंचायत अमाड़ सरपंच,, पुस्तम नागेश,, जनपद पंचायत मैनपुर में संबंधित विभाग के अधिकारी से संपर्क कर जानकारी लेने पर 52% दिव्यांगता की स्थिति में मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का पात्रता नहीं है। बताया गया।
सामान्य ट्राईसाईकिल के लिए बात हुई है।आने पर प्राथमिकता के तौर पर पवित्रो राम के घर पहुंचा कर ट्राईसाईकिल दिया जावेगा।