पूरन मेश्राम/गरियाबंद। प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा के द्वारा संचालित परियोजना सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम नहरगांव में पौधारोपण का कार्य गोदी तालाब के मेडो़ में किया गया जहाँ फलदार पौधा आम, कटहल, अमरूद एवं अन्य पौधा का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में गरियाबंद जिला के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति गरियाबंद एवं जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर में किया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पिंकेश्वर निषाद ने कहा कि मानव के जीवन काल में वृक्ष का बहुत ही महत्वपूर्ण है।
पेड़ से हमें ऑक्सीजन, फल, छाया आदि मिलता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे लगाएंगे तो प्रदूषण व अन्य समस्या से निजात मिल सकता है। हम केवल पौधा ही न लगाए बल्कि उसका सुरक्षा भी करें। तभी सार्थक होगा। इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि पिकेंश्वर निषाद, सुनील नागेश, उदित ठाकुर,लेखराम, बिरजू सेन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।