ASP ने दो आरक्षकों को किया निलंबित, जब्त ट्रैक्टर का पार्ट्स को बेचने का आरोप

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। दरिमा थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन अटैच किया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर धारा 304 में जब्त ट्रैक्टर के पार्ट्स को बेचने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना में 304 के मामले में ट्रैक्टर जब्त किया गया था, जिसके पार्ट्स को प्रधान आरक्षक संतोष गुप्ता और आरक्षक जागेश्वर बघेल द्वारा अन्य व्यक्तियों से सांठगांठ कर बेच दिया.

मामला सरगुजा एसपी तिलकराम कोशिमा के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर अंबिकापुर रक्षित केंद्र अटैच कर दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि 304 के मामले में टैक्टर को दरिमा थाने में जप्ती कर रखा गया था, जिसे वहां पदस्थ पुलिस कार्मियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बेचने का काम किया था. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर लाइन अटैच किया है. निलंबन के दौरान उन्हें गुजरा भत्ता दिया जाएगा.