3 किलो सोने से सजा मां बम्लेश्वरी का गर्भगृह

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इसके लिए मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर स्थिति मां बम्लेश्वरी का दरबार इस बार बेहद भव्य नजर आएगा। क्योंकि मंदिर के गर्भगृह की दीवारों में राजस्थानी कलाकृति को उकेरा गया है।

नवरात्रि पर भक्तों को माता के भव्य स्वरूप के दर्शन होंगे। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट ने दान में मिला करीब तीन किलो सोना उपयोग में लाया है। ट्रस्टी संजीव गोमास्ता के मुताबिक इस काम के लिए राजस्थान और जयपुर से बीस कारीगरों की टीम लगी थी।

मंदिर के गर्भगृह में माता का दर्शन करते हुए भक्त, बाहर से भी की गई है साज-सज्जा।

26 फरवरी से 13 मार्च तक इस काम को पूरा किया। गर्भगृह में उभारदार आकृति बनाने के लिए इम्पोर्टेड सिरेमिक कोटेट पेंट का इस्तेमाल किया गया है। इस कलाकृति का उपयोग राजस्थान के ऐतिहासिक इमारतों में किया गया है। उसी तर्ज पर मां बम्लेश्वरी मंदिर में इस तरह का प्रयोग पहली बार ट्रस्ट ने किया है। बताया गया कि कारीगरों को मंदिर ट्रस्ट से सात लाख रुपए का भुगतान करेगी।

राजस्थान की ऐतिहासिक इमारतों की तर्ज पर की गई हैं दीवारों में सजावट।