धोखाधड़ी मामले में बैंक कैशियर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। ग्रामीण बैंक के खाताधारकों के द्वारा अपने खातों में जमा किये गए पैसे को उनके खातों में जमा न कर व्यक्तिगत उपयोग करने वाले बैंक कैशियर को नगरनार पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि प्रार्थी संकेत सुमन गुप्ता ब्रान्च मैनेजर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नगरनार के द्वारा आवेदन दिया कि बैंक के कैशियर विशलावत आकाश के द्वारा वर्ष 2021 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में खाताधाारकों के द्वारा अपने खातों में जमा किये गये राशियों को संबंधित खातों में न डाल कर व्यक्तिगत रूप से उपयोग किया है, एवं करीब 65,00,000/-से अधिक की धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया। जिस पर थाना नगरनार में आरोपी विशलावत आकाश के विरूद्ध धारा 420,409, 467 ,468 ,471 का अपराध दर्ज कर जाँच में लिया गया है।

जांच के दौरान आरोपी का लोकेशन हैदराबाद में देखे जाने से थाना प्रभारी नगरनार शिव शंकर गेदले ने एक टीम तेलंगाना भेजा गया। टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति विशलावत आकाश के रूप में पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी ने बताया कि 2021 में नगरनार ग्रामीण बैंक में कैशियर के रूप में पदस्थ था, खाताधारकों से जमा राशि को लेने के बाद उन पैसों को खाताधारकों के खाते में न डालकर उसे व्यक्तिगत उपयोग करने की बात बताई, साथ ही कई खाताधारकों के खाते से स्वयं के द्वारा आहरण फार्म भरकर राशि निकलना भी स्वीकार किया।

मामले में आरोपी विशलावत आकाश के कब्जे से पेन कार्ड, 2 ए.टी.एम. कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल आदि सामान जब्त किया गया। आरोपी विशलावत आकाश को थाना नगरनार के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।