भाई ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद से लगातार बहन को विभिन्न जरिए से प्रताड़ित किया जाता रहा है। भाई ने कहा 2014 में विवाह के बाद से दो बहन के दो बच्चे हैं। अब तक किसी प्रकार से चरित्र में कोई लांछन नहीं लगाया गया था। अचानक से एक माह में बहुत कुछ बदलने लगा।
भाई ने आशंका जताई है कि बहन के शिकायत से प्रभावित हुए लोगों ने ही जीजा को प्रेरित किए। हो सकता है जीजा के सामने गलत बाते रखी जा रही थी, जिसके चलते जीजा ने हत्या के लिए कदम उठाया है। भाई ने मामले में इस एंगल से भी जांच करने की गुहार लगाई है।
हालांकि इस मामले अब तक कोई भी लिखित शिकायत पुलिस में नहीं की गई है। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि शिकायत मिलेगी तो इस दिशा में जांच करेंगे। फिलहाल पीड़ित पक्ष से कोई आवेदन नहीं है।