ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की गुंडागर्दी, ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान को दी तमाचा मारने की धमकी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। सत्ता का नशा हर किसी को पचता नहीं है, और यही नजारा दिखा बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग पर। सत्ता की गर्मी में सारी शालीनता शिष्टाचार व्यवहार भूल कर रेल्वे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी ने ड्युटी कर रहे ट्रेफ़िक सिपाही राम कुमार रजक जमकर बत्तमीजी की।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी की बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वे सिपाही को गालीयाँ देते और थप्पड़ मार देने की धमकी देते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। बताया गया है कि नेताजी इस बात पर कानून व्यवस्था और वर्दी की दुर्गति पर आमादा थे क्योंकि सिपाही ने रॉंग साईड से आ रहे एक मोटर सायकल सवार से रोक टोक कर दी।

वीडियो में सिपाही विनम्रता से समझाते दिख रहा है और नेताजी सत्ता में होने की पूरी गर्मी में है, जितना सिपाही शांत रहने का आग्रह करता नेताजी की गर्मी उतनी बढ़ती दिख रही है।
बिलासपुर पुलिस ने इस फ़ज़ीहत के बाद नेताजी के ख़िलाफ़ गैर ज़मानती धाराओं में अपराध दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। खबरें हैं कि सत्ता की हनक में पुलिस से बदसलूकी करने वाले नेताजी एफआईआर की खबर मिलते ही नौ दो ग्यारह हो लिए है, हालाँकि पुलिस लगातार दबिश दे रही है।