बारिश के कारण लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले की बाउंड्रीवाल गिरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में सोमवार को हुई लगभग एक घंटे की बारिश के बाद कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिली। दो अलग-अलग जगहों पर हादसे हो गए। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले की दीवार गिर गई। इस बंगले से कुछ ही दूरी पर अपर कलेक्टर की कार का एक्सीडेंट हो गया।

पहली घटना सिविल लाइन इलाके की है। यहां सर्किट हाउस के पास गृहमंत्री और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का सरकारी बंगला है। सोमवार की शाम के वक्त अचानक बंगले के कर्मचारी बाउंड्री वॉल की तरफ भागे। उन्हें धड़ाम की तेज आवाज सुनाई दी। करीब आकर कर्मचारियों ने देखा कि बंगले की बाउंड्री वॉल का करीब 30 फीट का हिस्सा सड़क पर जा गिरा है। सड़क से ही बंगले का अंदरुनी हिस्सा नजर आने लगा। संयोग से कोई बाहर मौजूद नहीं था। लिहाजा इतनी बड़ी दीवार गिरने की वजह से कोई घायल हो सकता था।

अब चूंकि मामला मंत्री के बंगले का है, प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी फटकार मिली है। मंत्री के बंगले की बाउंड्री वॉल की मरम्मत करने टीम लगा दी गई है। दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल इस बंगले की दूसरी तरफ की दीवार भी गिरी थी। चूंकि ताम्रध्वज साहू प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री हैं, विपक्ष ने ये मौका नहीं छोड़ा, मूणत ने कह दिया कि जो मंत्री अपने बंगले का मेंटनेंस नहीं करवा पा रहे प्रदेश की सड़कों का क्या मेंटनेंस कराया होगा, समझा जा सकता है।

अपर कलेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त

मंत्री के बंगले से कुछ ही दूरी पर भगत सिंह चौक के पास एक और हादसा हो गया। यहां रायपुर के जिला प्रशासन के एक अफसर की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी पर अपर कलेक्टर रेड बोर्ड भी लगा था। इस कार ने सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला पहिया टूटकर मुड़ गया। ड्राइवर गाड़ी को सड़क पर लावारिस छोड़कर भाग गया, बाद में पुलिस ने गाड़ी को हटवाया, कार किस अफसर की है, ये पता लगाया जा रहा है।