दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया 9 घंटे बाद CBI हेडक्‍वाटर से निकले बाहर, बोले- मुझे पूछा गया AAP में क्यों हैं

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में करीब 9 घंटे तक सीबीआई के तीखे सवालों का सामना करने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम जब मीडिया के सामने आए तो कई बड़ी बातें कही। मनीष सिसोदिया ने तो यहां तक दावा कर दिया कि उन्हें इस पूछताछ में दिल्ली का सीएम बनने का ऑफर भी दिया गया। सीबीआई दफ्तर से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया मीडिया से मुखातिब हुए।

मनीष सिसोदिया ने कहा,आज मैंने सीबीआई के दफ्तर में जाकर देखा। मैंने देखा कि घोटाले की तो कोई चर्चा ही नहीं है वहां। यह सारा केस फर्जी है। मैं जानता हूं कि यह केस फर्जी है। जिस तरह से आज मैं सीबीआई दफ्तर में रहा मैं यह समझ गया कि वहां भी सारा केस फर्जी है। आज मुझे यह समझ आया कि इन्होंने सीबीआई में केस किसी घोटाले की जांच के लिए नहीं कराया है। उन्होंने यह केस ऑपरेशन लोटस को कामयाब कराने के लिए किया है। यह बात मुझे आज 9 घंटे तक वहां रहने पर समझ आई कि बीजेपी सीबीआई जैसी एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है। आबकारी पर बात हुई लेकिन वहां भी साइड में मुझपर दबाव बनाया गया कि आप आम आदमी पार्टी में क्यों हो? AAP छोड़ दो। मैंने पूछा क्यों…तो उन्होंने कहा कि नहीं तो ये केस आप पर यूं ही चलते रहेंगे।’

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनाने का लालच दिया गया। जिसपर मैंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि शिक्षा पर काम करने के लिए आया हूं। इसके बाद मैंने साफ-साफ बोल दिया कि भइया मुझे तो खुशी मिलती है जब दिल्ली के रिक्शवाले का बेटा इंजीनियर बनता है। मैं ऑपरेशन लोटस के दबाव में नहीं आने वाला हूं।

सिसोदिया के आरोपों पर CBI का जवाब

हालांकि, मनीष सिसोदिया के इस बयान पर सीबीआई का खंडन भी सामने आया है। सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली आबकारी घोटाले में आज मनीष सिसोदिया से पूछताछ की गई है। उनके बयान की सत्यता की जांच की जाएगी और उसके बाद आगे इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। कुछ मीडिया चैनलों ने एक वीडियो ऑन एयर किया है जिसमें सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले के बाद मनीष सिसोदिया ने कैमरे के सामने आकर कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने की धमकी दी गई है। सीबीआई पूरी मजबूती के साथ उनके सभी आरोपों का खंडन करती है। सिसोदिया के साथ पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत पूछताछ की गई है। कानून के मुताबिक ही मामले में आगे की जांच भी जारी रहेगी।

इससे पहले दिल्ली के चर्चित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने समन जारी कर मनीष सिसोदियो को सोमवार को पेश होने के लिए कहा था। मनीष सिसोदिया सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर सीबीआई के दफ्तर में पहुंचे थे। यहां सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के लिए सवालों की फेहरिस्त तैयार कर रखी थी। दिल्ली के डिप्टी सीएम से शराब घोटाले से जुड़े कई अहम सवाल पूछे गये। अब इस मामले में मनीष सिसोदिया के जवाबों का एनालिसिस करेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर सीबीआई उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है।

मनीष सिसोदिया से इस पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने संजय सिंह समेत कुछ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि इन्होंने वहां लागू धारा 144 का उल्लंघन किया है।