गरियाबद। देवभोग में बड़ा हादसा हो होते टल गया. आज दोपहर बीएचएनस्कूल की बस 30 बच्चों को बिठाकर घर छोड़ने ले जा रही थी. बस देवभोग गिरसूल होते हुए सीनापाली की ओर जा रही थी, तभी गिरसूल के पास मोड में अचानक पलट गई.
बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई, लेकिन सभी बच्चे बाल बाल बच गए. बताया जाता है कि यह बस पिछले कई महीनों से खराब चल रही थी. पालकों ने इसके मेंटेनेंस की मांग भी की थी, लेकिन प्रबंधन ने इसे ध्यान नहीं दिया.
आज हुए हादसे में ब्रेक फेल को वजह माना जा रहा है. हादसे के बाद ग्रिशूल के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पलटे हुए बस के भीतर से बच्चों को बाहर निकाल इनमें चार बच्चों को मामूली चोटें आई हुई है.
घटना के बाद अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया. मौके पर पहुंचे प्रबंधन और चालक पर भीड़ ने अपना गुस्सा भी उतारा. हालांकि प्रबंधन की शिकायत सूचना पर मौके पर देवभोग पुलिस पहुंचकर भीड़ को हटाया. चालक के खिलाफ पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.