महासमुंद। उड़ीसा, खरियार रोड कोमाखान तरफ से आने वाले भारी वाहनो, मध्यम वाहनों एवं कार :- जिनको आरंग, रायपुर दुर्ग, बिलासपुर की ओर जाना है उन्हें बागबाहरा से झलप जाने बाली मार्ग एन0एच0 53 से होकर जाना होगा। जिन्हें अभनपुर की और जाना है ये फिंगेश्वर मोड़ से होकर जायें।
रायपुर आरंग की तरफ से आने वाले भारी व मध्यम वाहनों एवं कार :- जिन्हें बागबाहरा कोमाखान खरियार रोड, उड़ीसा की ओर जाना है उन्हें घोडारी से सीधे तुमगाव पटेवा झलप, बागबाहरा होकर जना होगा। जिन्हे माध्यम वाहनों को खल्लारी फिगेश्वर की ओर जाना है। उन्हें घोडारी, महासमुद, कांग्रेस चौक, पिटियाडार लभराखुर्द होकर जाना होगा।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के वाहन पार्किंग स्थल
कोमाखान, तेन्दूकोना बागबाहरा खल्लारी, छुरा, राजिम फिंगेश्वर की ओर से कार्यक्रम स्थल आने वाले कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के बड़ी वाहनों को लभराखुर्द होते हुए पिटियाहार होकर पार्किंग स्थल- रीवरडेल स्कूल के सामने, बेडनर स्कूल, रेल्वे स्टेशन एवं छोटी वाहनों को मेक बसंत कॉलोनी के पास पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी करना है।
सरायपाली, बसना पिधौरा, झलप, पटेवा, सिरपुर तुमगाव की ओर से कार्यक्रम स्थल आने कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के बड़ी वाहने अपने सवारियों तुमगांव ओव्हर ब्रीज तिराहा के पास उतारकर बड़ी वाहनो को पार्किंग स्थल वर्धमान नगर एवं छोटी वाहनों को ओव्हर ब्रीज के नीचे एवं ब्लेकहॉल स्कूल के पास पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी करना है।
आरंग, घोडारी बेलसोण्डा की ओर से कार्यक्रम स्थल आने वाले कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के बड़ी वाहने अम्बेडकर चौक में ड्राप(छोड़ने) के बाद रायपुर रोड स्थित चीमा कॉलोनी में एवं छोटी वाहनों को ओव्हरब्रीज के नीचे स्थित पार्किंग स्थल में अपनी वाहन खड़ी करना है।
राजिम मचेवा की ओर से कार्यक्रम स्थल आने वाले कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के वाहनों को महासमुद्र बी0 टी0 आई रोड स्थित बिजली ऑफिस के पीछे पार्किंग स्थल में वाहन को खड़ी करना है।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने आने वाले मध्यम आकार के वाहन के लिए पार्किंग मिनी स्टेडियम में रखी गई है। तुमगांव अथवा रायपुर की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मध्यम वाहन कांग्रेश चौक से बाएं मुड़कर मिनी स्टेडियम में पार्किंग करे। तथा बागबाहरा खल्लारी की ओर से आने वाले मध्यम वाहन सीधा मिनी स्टेडियम में पार्किंग करें।
प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के लिए पार्किंग जनपद पंचायत कार्यालय, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, व तहसील कार्यालय पार्किंग परिसर में रखी गई है।
🚔🚓 पुलिस वाहनों के लिए पार्किंग स्थल थाना परिसर व कंट्रोल रूम के पीछे रखा गया है।