उपचुनाव प्रभारी बृजमोहन बोले सरकारी कर्मचारी बन्द करें शराब व पैसा बाटना

  • सरकार खुद जानती है कि ये विधेयक नही टिकने वाला है, चुनाव में जनता को छलने के लिए लाया गया है विधेयक : बृजमोहन अग्रवाल

Chhattisgarh Crimes
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आज चुनावी प्रचार-प्रसार थम गया। प्रचार-प्रसार थामते ही भारतीय जनता पार्टी ने भानुप्रतापपुर के प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। इस दौरान उपचुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल, आदिवासी नेता रामविचार नेताम व विक्रम उसेंडी जी मौजूद रहे।

इस प्रेस वार्ता में बातचीत करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से हमें यह समय-समय पर सूचना मिल रही है कि, कांग्रेस अपने प्रचार प्रसार में सरकार कर्मचारियों का सहारा ले रही है। हम सरकारी कर्मचारियों को ये सीधी चेतावनी देते है कि अपनी गड़ियों शराब व पैसा बाटना बन्द करें। साथ ही प्रचार प्रसार में उनकी संलिप्तता के लिए हम चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते है।

बृजमोहन अग्रवाल जी ने आगे कहा कि आज कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का मामला भी सामने आया है, मगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई। क्योंकि प्रदेश कक सरकार ने पुलिस को कार्रवाई के काम से हटाकर शराब व पैसा बाटने के काम मे लगा दिया है। यहां के समस्त पुलिस कर्मचारियों को उनकी शपथ की याद दिलाते हुए मैं यह आह्वान करता हूँ कि, जहां-जहां हमारे कार्यकर्ता पैसा शराब शिकायत मिले वहां उचित कार्रवाई करें।

आरक्षण के मामले को लेकर दिया बयान

भानुप्रतापपुर का उपचुनाव 32% आरक्षण को कम करने वाले के खिलाफ होने का चुनाव है, जनता को छलने वाले, ठगने वाले के खिलाफ होने का चुनाव है। ये विधेयक लाया गया है, सरकार खुद जानती है कि उनके द्वारा पारित किया गया कानून, कही नहीं टिकने वाला है। इस उपचुनाव का रुख कांग्रेस के खिलाफ में है।

भूपेश सरकार कर रही है जनता को ठगने का काम

भूपेश सरकार केवल जनता को ठगने का काम कर रही है। पिछले 3 महीने से भर्तियाँ रुकी हुई है। केवल भानुप्रतापपुर में ही 142 डॉक्टरों की नियुक्तियां नही हुई है। सरकार ने इस प्रदेश को बदहाल कर दिया है। पूरे छत्तीसगढ़ में फैला बदहाली का ये मंजर, इस सरकार की अकर्मण्यता को दर्शाता है।