गौरघाट मड़ाई मेला में पहुँचे क्षेत्र भर से देवी देवताओं का लोगों ने लिया आशिर्वाद

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर क्षेत्र के प्रथम देव मड़ाई गौरघाट में संपन्न

पूरन मेश्राम।

मैनपुर। आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम गौरघाट में आज शनिवार को क्षेत्र का पहला मड़ई मेला का आयोजन किया गया, लंबे समय बाद आयोजित इस मड़ाई मेला मे भाठीगढ़ राज भर के देवी देवता अपनी ध्वजा पताका डांग डोली, पालकी बाजे गाजे के साथ बड़ी संख्या में उत्साह से पहुंचे तो लोगों ने उनकी पूजा अर्चना कर सुख समृध्दि की कामना की, गौरघाट मे आयोजित इस मड़ई मेले के आयोजन को लेकर ग्रामीण अंचलो के लोगो मे भारी हर्ष का महौल देखा गया।

Chhattisgarh Crimes

इस मड़ई के माध्यम से लोगों का एक दूसरे से मेल मुलाकात एवं रिश्ते नातेदारों में आना जाना प्रबल होता है, लंबे समय बाद हुए मेले के आयोजन पर लोगों की खासी भीड़ मड़ाई भाठा गौरघाट मे मेले का खूब आनंद लेते दिखाई दिये, क्षेत्र के देवी देवता इस मडई में पहुंचे, जिनके स्वागत सम्मान का क्रम दिन भर चलता रहा और दोपहर के बाद मडा़ई बिहाई गई तथा देर शाम तक देवी देवताओं को पान सुपाारी भेंटकर उनके यथा स्थान विदाई किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से राज प्रमुख हेमसिंह नेगी, प्रेमसाय जगत, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, मुक्तियाज दीवान, छबि दीवान, रायसिंह ध्रुव, पवन दिवान, देवन नेताम, सरपंच जिलेन्द्र नेगी, उपसरपंच फगनू राम, मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर, सरपंच सहदेव सांडे, रामस्वरूप मरकाम, घनश्याम नागेश, लोकेश साण्डे, नारायण सिंह नेताम, श्रवण दीवान, आशीष यादव, आरपी साहू, निराम शांडिल्य, पद्मिनी शांडिल्य, हिंदू नागेश, लखेश्वर काशी, वारिद भूषण राजपूत, चित्रसेन पटेल, नागेंद्र राणा, गोपी राम नेताम, दानेश्वर चंद्राकर, अगहन सोरी, एसएस वादिले, प्रेम ध्रुव, भुनेश्वर वर्मा, त्रिवेंद्र नागेश, यस ध्रुव, नरेश ध्रुव, शशिकांत पटेल, एनएस साहू, गुलशन अग्रवाणी, आलोक शांडिल्य, दिलीप साहू, वासुदेव मौर्य, महेंद्र मरकाम, नरेंद्र सिंह, जीवन धुर्वा, संजय कुमार ध्रुव, ओमप्रकाश मरकाम पुस्तम धुर्वा, डेरहा राम धुरवा, गजेंद्र दीवान, युवराज पटेल, फूलचंद, अजय कुमार, भुनेश धुर्वा, प्रतीक वांदिले, धनसिंह मरकाम, सावंत नेताम, भूपेंद्र ध्रुव, शंकरलाल ध्रुव, रुदेश्वर दीवान, नीलम ध्रुव, नितेश ध्रुव, ईश्वर ध्रुव, मिथिलेश सिन्हा, धीरेंद्र कुमार, गिरीश कुमार, विरेंद्र जागेश्वर ध्रुव, टिकेश्वर, निखिल, मनोहर, सूरज कुमार ध्रुव, कविलाश, दुर्गेश्वर यादव, पवन सांडे, देवेंद्र वर्मा, हेमंत ध्रुव, डोमन नेताम, जितेंद्र ध्रुव, रामकुमार, टीकम पटेल, मोहन ध्रुव, शिव प्रकाश, शरीफ खान, विनय राजपूत, लक्ष्मण राजपूत, शशांक ध्रुव, कुंवर मरकाम, शिवलाल धुर्वा, थनसाय मरकाम, विकास कपिल, जागेश्वर ओटी, राजू सेन, बंसी पटेल, रामलाल ध्रुव, खिलेश ठाकुर, त्यागी ठाकुर, खलील खान सहित ग्राम व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।