रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। एकाध महत्वपूर्ण विधेयक को छोड़ दें तो कैबिनेट का एजेंडा कोई खास नहीं है। भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की हैं, कैबिनेट में उस पर मुहर लगाई जाएगी। कैबिनेट का सबसे खास मुद्दा है, जुआ रोकने के लिए कानून। कैबिनेट में इस विधेयक पर मुहर लगने के बाद उसे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पारित कराया जाएगा। जुआ रोकने के लिए बिल बनाने वाला छत्तीसगढ़ देश का संभवतः पहला राज्य होगा। कैबिनेट की बैठक प्रारंभ होते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के देहावसान पर मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत दोपहर 2.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.55 बजे शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय मैदान नवागढ़ पहुंचेंगे और वहां शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान नवागढ़ में अपरान्ह 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित गुरू घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह-2022 में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात् 4.20 बजे नवागढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.45 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।