CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2023 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जा कर डेटशीट चेक कर सकते हैं। CBSE ने अपने वेबसाइट पर 10th और 12th दोनों का टाइम टेबल डाल दिया है। डेटशीट में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा की तारीख, समय और अन्य परीक्षा निर्देश भी जारी किया है।

इस तारीख से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
CBSE द्वारा जारी किए गए डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से शुरू होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा भी 15 फरवरी, 2023 से ही आयोजित की जाएंगी। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च 2023 को समाप्त होगी जबकि 12वीं की 5 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी। CBSE ने छात्रों के लिए परीक्षा का समय 10:30 बजे निर्धारित किया है। CBSE बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी। CBSE बोर्ड ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया कि छात्रों को एग्जाम की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिले इसलिए बोर्ड ने समय से पहले ही डेटशीट जारी कर दी है। सभी छात्रों को उनके परीक्षा के लिए बोर्ड ने शुभकामनाएं दी है।

JEE Mains को ध्यान में रखते हुए जारी की गई डेटशीट
CBSE बोर्ड ने JEE Mains की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी की है। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में यह भी बताया कि यह डेटशीट लगभग 40,000 विषयों के संयोजन से बचते हुए तैयार की गई है ताकि किसी भी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही डेट पर न हो।

इन विषयों के साथ शुरू होगी परीक्षा
सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होगी और गणित के मानक और गणित के बेसिक पेपर के साथ खत्म होगी। अधिकांश पेपर्स की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रखा गया है। वहीं, CBSE बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ समाप्त होगी। 12वीं की परीक्षाओं का परीक्षा समय अधिकांश पेपरों के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।