अमृतपाल समर्थकों की जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियां, उसके गांव का है गिरफ्तार एक आरोपित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में बुधवार को अमृतपाल व खालिस्तान के समर्थन में रैली निकालने वालों की जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। सीबीआइ व एनआइए ने भी इस प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी है। गिरफ्तार एक आरोपित पंजाब में अमृतपाल के गांव का हैं। एजेंसी अब उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

हरविंदर सिंह संधू उसके गांव का

मिली जानकारी के अनुसार हरविंदर सिंह संधू खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के गांव का ही है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि हरविंदर कब पंजाब गया था। गांव में उसकी मुलाकात अमृतपाल से हुई थी या नहीं। इसकी जांच में सभी एजेंसी लगी हुई हैं।

बैंक खातों की होगी जांच

जानकारी के अनुसार आरोपितों के बैंक खाते की भी जांच की जाएगी। इतना ही नहीं अगर पैसे बाहर से आए हैं तो वह कौन है। उसे किस मद में खर्चा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अमृतपाल के समर्थन में रैली निकालने वालों में से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों ने किसके कहने पर रैली निकाली थी। पुलिस आरोपितों के मोबाइल डिटेल निकाल रही है। जांच में कई चैट डिलीट मिले हैं। पुलिस फोन के आधार पर और भी लोगों को जांच में ले सकती है। रायपुर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी का कहना है कि आरोपितों के माेबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जांच की जा रही है। फोन के वाट्सएप ग्रुप सहित अन्य की जांच की जा रही है।

सिख समुदाय ने किया खालिस्‍तान का विरोध

राजधानी रायपुर में खालिस्तान व अमृतपाल के समर्थन में नारेबाजी और रैली को लेकर छत्तीसगढ़ में चल रही सियासत के बीच एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिख समुदाय के लोगों ने रायपुर के भगत सिंह चौक पर खालिस्‍तान के विरोध में नारे लगाए। उन्‍होंने कहा, हम देश विरोधी ताकतों का डटकर मुकाबला करेंगे। सिख समुदाय खालिस्‍तान और उसके समर्थकों का विरोध करते हैं।