छत्तीसगढ़ में फिलहाल लाॅकडाउन नहीं ! नाईट कर्फ्यू का अधिकार कलेक्टरों पर छोड़ा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच आज सीएम हाउस में हुई उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया है कि फिलहाल लाॅकडाउन नहीं लगाया जाएगा. संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लिए जरूरी होने पर नाईट कर्फ्यू लगाने का अधिकार कलेक्टरों को दिया गया है.

कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते आंकड़ों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इसकी समीक्षा की. बैठक में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की गई है. समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैक्सिनेशन में तेजी लाने और संक्रमण रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराए जाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कंटेंटमेन जोन में सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं.

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े. मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,उद्योग मंत्री कवासी लखमा,नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी पिल्लई , मुख्यमंत्री के सचिव सिद्दार्थ कोमल सिंह परदेशी , आयुक्त स्वास्थ डॉ सी आर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.