छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित किए, 74 फीसदी स्टूडेंट्स पास

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सोमवार शाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 2020 के परिणाम जारी कर दिए। 10वीं कक्षा के ऐसे छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया जो एक या दो सब्जेक्ट के पेपर्स में फेल हो गए थे। इन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका नवंबर में मिला था। माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक पूरक परीक्षा में 44 हजार 512 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था। 74.73 प्रतिशत बच्चे पास हो गए।

इस परीक्षा के लिए राज्य में साढ़े 5 हजार केंद्र बनाए गए थे। लगभग हर उस स्कूल को केंद्र बना दिया गया था जहां से बच्चों ने फॉर्म जमा किया था। कुछ केंद्रों में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 5 भी थी। ऐसा कोविड की सावधानी को ध्यान में रखकर किया गया। आम दिनों में सभी बच्चों को शहर के किसी एक या दो स्कूल में परीक्षा देने बुलाया जाता था। पूरक के परिणाम स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर देख सकते हैं। 7 हजार 573 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 24 हजार 525 स्टूडेंट द्वितीय श्रेणी और 1075 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।