छत्तीसगढ़ के रायपुर में बाइकर्स ने स्वतंत्रता दिवस पर जमकर उत्पात मचाया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायपुर में बाइकर्स ने स्वतंत्रता दिवस पर जमकर उत्पात मचाया। नवा रायपुर की सड़कों पर बाइक से स्टंट कर रहे 9 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे। मामला पुलिस की निगाह में आते ही तुरंत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।

दरअसल, ये बाइक राइडर दोपहिया वाहनों पर खतरनाक स्टंट कर न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं। इन बाइक राइडर्स की वजह से सड़कों से गुजरने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को खासतौर पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब कोई उन्हें रोकने या टोकने की कोशिश करता है, तो ये स्टंटबाज बहस पर उतारू हो जाते हैं।

जानकारी के अनुसार, इन बाइक राइडरों ने 15 अगस्त 2025 को नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करने के इरादे से एक जगह सभी बाइक राइडर्स मिले, जिसके बाद वे खतरनाक तरीके से बाइक से स्टंट कर रहे थे।

इसके बाद पुलिस ने 9 बाइक राइडर्स को गिरफ्तार कर उनकी 7 बाइक भी जब्त कर ली। आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है।

ये आरोपी गिरफ्तार 1. सागर भारती पिता पन्ना भारती उम्र 22 साल निवासी ग्राम छतौना थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर। 2. शेखर निषाद पिता टीकम निषाद उम्र 24 साल निवासी परसदा थाना अभनपुर जिला रायपुर। 3. दानिश कुरैशी पिता अजीम कुरैशी उम्र 18 साल निवासी बरौंडा बाजार थाना कोतवाली जिला महासमुंद।

4. मुकेश चंद्राकर पिता नरोत्तम चंद्राकर उम्र 21 वर्ष निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी थाना ख़मतराई रायपुर।

5. विशाल चंद्रवंशी उर्फ़ विक्की पिता शत्रुहन चंद्रवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास सिलतरा थाना धरसींवा जिला रायपुर।

6. एवज देवांगन उर्फ़ एजे पिता रामस्वरूप देवांगन उम्र 21 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार बीरगांव थाना उरला रायपुर। 7. तुषार निषाद पिता नरोत्तम निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अछोली थाना उरला रायपुर। 8. रवि बैरागी पिता पर्वत सींग उम्र 24 साल पता अशोक नगर सांईं नाथ चौक थाना गुढ़ियारी रायपुर।

9. टिकेश्वर साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 23 वर्ष पता डॉ. राजेंद्र नगर थाना उरला रायपुर।

Exit mobile version