छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल काॅलेज में सुरक्षागार्डों की दादागिरी एक बार फिर से देखने को मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल काॅलेज में सुरक्षागार्डों की दादागिरी एक बार फिर से देखने को मिली है। जहां मरीज को देखने पहुंचे परिजनों को सुरक्षागार्डों ने गुटखा जमा नहीं करने की बात पर लात-घूसों से पीटा। यह मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, प्रेम प्रताप काॅलोनी में रहने वाले मुकेश चौहान (35) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि वह पेशे से ड्राइवर है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे अपनी पत्नी पुष्पा चौहान और साला जय सनमानी के साथ अपने मुंहबोला नाना बोधन सिदार से मिलने के लिए मेडिकल काॅलेज गया था।

 

इस दौरान केजुअल्टी गेट के पास सुरक्षागार्ड रोहित शर्मा और अन्य गार्ड ने मुकेश चौहान का जेब चेक की। ऐसे में उसके जेब में गुटखा निकला। जिसे रोहित शर्मा ने जमा करने कहा, तो मुकेश ने मना कर दिया। इससे रोहित और उसके साथी गार्डों ने गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी बीच-बचाव करने पर महिला से मारपीट

 

इस दौरान मुकेश की पत्नी पुष्पा और साला जय सनमानी ने बीच-बचाव किया। ऐसे में उन्होंने पुष्पा के साथ भी मारपीट की। इस घटना में मुकेश के चेहरा, नाक, सिर और पुष्पा के कान, नाक सिर में चोट आई है।

 

घटना के बाद मुकेश ने मामले की सूचना थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version