दिवाली-छठ पूजा पर चलेंगी 4 और स्पेशल ट्रेन.

Chhattisgarh Crimesदिवाली-छठ पूजा पर चलेंगी 4 और स्पेशल ट्रेन. त्योहारों के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। दिवाली-छठ पूजा पर छत्तीसगढ़ से 4 और स्पेशल ट्रेन चलेगी। इनमें दुर्ग-सुलतानपुर, चर्लापल्ली-रक्सौल, गोंदिया-पटना और दुर्ग-पटना शामिल है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन ट्रेनों से यात्रियों को कंफर्म बर्थ और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। इससे छत्तीसगढ़, यूपी और बिहार समेत कई राज्य से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

 

इससे पहले भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर जोन से त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 4 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। ये ट्रेनें 30 फेरों में चलेंगी। इसके अलावा 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें कैंसिल की गई है। 6 गाड़ियों के रूट बदले गए हैं, जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। दुर्ग–सुलतानपुर फेस्टिवल स्पेशल

 

08763 दुर्ग–सुलतानपुर स्पेशल: 13 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार दुर्ग से चलेगी।

08764 सुलतानपुर–दुर्ग स्पेशल: 14 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक हर रविवार सुलतानपुर से रवाना होगी।

कोच संरचना: 3 एसएलआर, 04 स्लीपर, 08 एसी थ्री, 01 एसी टू, 02 एसी टू कम थ्री और 02 अन्य (कुल 20 कोच)। चर्लापल्ली–रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल

 

मौजूदा ट्रेन सेवा का विस्तार 29 सितंबर से 2 दिसंबर 2025 तक किया गया है।

07051 चर्लापल्ली–रक्सौल स्पेशल: 4 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार चलेगी।

07052 रक्सौल–चर्लापल्ली स्पेशल: 7 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर मंगलवार चलेगी।

गोंदिया–पटना छठ पूजा स्पेशल

 

08897 गोंदिया–पटना स्पेशल: 23 और 24 अक्टूबर 2025 को गोंदिया से चलेगी।

08898 पटना–गोंदिया स्पेशल: 24 और 25 अक्टूबर 2025 को पटना से रवाना होगी। दुर्ग–पटना दिवाली स्पेशल

 

08795 दुर्ग–पटना स्पेशल: 19 अक्टूबर 2025 को गोंदिया से रवाना होगी।

08796 पटना–दुर्ग स्पेशल: 20 अक्टूबर 2025 को पटना से लौटेगी।

कोच संरचना: 2 एसएलआर, 05 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री और 01 एसी टू (कुल 18 कोच)।

Exit mobile version