सरताज ने अपने कमाए हुए करीब 7 लाख रुपए कैश को घर के लॉकर में रखा था। इसके अलावा लॉकर में एक 2 तोले की चेन भी थी। लॉकर की चाबी उसने अलमारी में कपड़ों के बीच रखा था। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर रात 3 बजकर 4 मिनट में घर के भीतर दरवाजा फांदकर एंट्री किया। फिर 3 मिनट बाद ही घर से बैग लेकर बाहर निकल गया। उसने घर के में गेट और एक कमरे पर लगे दो ताले तोड़े हैं। वह बाइक से वारदात करने पहुंचा था। कैश और जेवर हुए चोरी
पीड़ित के मुताबिक घर के अलमारी के लॉकर में 7 लाख कैश रखे हुए थे। वही दो तोले की एक सोने की चैन भी गायब है। चोर ने घर से करीब 7 लाख 70 हजार का माल पार किया है। वारदात के दौरान पीड़ित का परिवार विशाखापट्टनम घूमने गया था। चोरी के बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। सरस्वती नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।