कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दंपती का स्वागत करते हुए कहा कि, इनके आने से जीपीएम जिले में पार्टी और मजबूत होगी। जुबेर अहमद ने कहा कि वे और उनकी पत्नी राजनीति में हमेशा सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
स अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम वसुदेव और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास भी मौजूद थे। नेताओं ने कहा कि जो भी कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों से जुड़ना चाहता है, उसका पार्टी में स्वागत है।