छत्तीसगढ़ के गौरेला से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुबेर अहमद (गाटर भाई) और उनकी पत्नी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शकीला बेगम ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गौरेला से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुबेर अहमद (गाटर भाई) और उनकी पत्नी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शकीला बेगम ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। दोनों ने राजीव भवन रायपुर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दंपती का स्वागत करते हुए कहा कि, इनके आने से जीपीएम जिले में पार्टी और मजबूत होगी। जुबेर अहमद ने कहा कि वे और उनकी पत्नी राजनीति में हमेशा सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

स अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम वसुदेव और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास भी मौजूद थे। नेताओं ने कहा कि जो भी कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों से जुड़ना चाहता है, उसका पार्टी में स्वागत है।

Exit mobile version