भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के कोक ओवन विभाग में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया

Chhattisgarh Crimesभिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के कोक ओवन विभाग में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। बैटरी नंबर 5 और 6 के बीच की गैलरी नंबर 38 अचानक भरभराकर ढह गई। यह गैलरी लगभग 200 फीट ऊंची थी और हादसे में इसका पूरा स्ट्रक्चर जमींदोज हो गया। घटना के कारण कोक ओवन में उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ है।

हादसे के तुरंत बाद बीएसपी प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। साथ ही, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को मौके पर तैनात कर दिया गया ताकि कोई भी व्यक्ति प्रभावित क्षेत्र में न जा सके। विभागीय टीम इलाके की तलाशी ले रही हैं, हालांकि अब तक किसी के घायल या फंसे होने की सूचना नहीं है।

राहत की बात यह रही कि हादसे के समय गैलरी में या इसके नीचे कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।

Exit mobile version