हादसे के तुरंत बाद बीएसपी प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। साथ ही, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को मौके पर तैनात कर दिया गया ताकि कोई भी व्यक्ति प्रभावित क्षेत्र में न जा सके। विभागीय टीम इलाके की तलाशी ले रही हैं, हालांकि अब तक किसी के घायल या फंसे होने की सूचना नहीं है।
राहत की बात यह रही कि हादसे के समय गैलरी में या इसके नीचे कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।