यह दौर अगले 2 दिनों तक जारी रह सकता है। इसके बाद बारिश तेज होगी। वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 60MM बारिश हुई है। इसके अलावा अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
बारिश पर ब्रेक लगने से गर्मी-उमस बढ़ी
पिछले तीन दिनों से पूरे छत्तीसगढ़ में कोई खास बारिश नहीं हुई है। जिसके चलते रायपुर सहित अन्य जिलों में गर्मी और उमस बढ़ गई है। आज भी तेज धूप और उमस रह सकती है। हालांकि, बीच-बीच में हल्की फुहारें या रिमझिम बारिश होती रहेगी।
बलराम में सबसे ज्यादा बारिश, बेमेतरा में सबसे कम
प्रदेश में अब तक 1067.8 मिमी बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 495.1 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 51% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है। जबकि बलरामपुर में 1472.9 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 55% ज्यादा है।