निरीक्षण के दौरान देवपुरी स्थित शराब दुकान और अहाते में भारी गंदगी मिली जिसके बाद अहाते को सील कर दिया गया है। शराब दुकान को जारी होगा नोटिस
स्वास्थ्य अफसर तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि, देवपुरी इलाके में संचालित होने वाली शासकीय शराब दुकान को भी नोटिस जारी किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि, अहाता संचालक प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से पैक पानी पाउच और डिस्पोजल बेच रहा था। सभी को जब्त किया गया है। दुकान संचालकों को सख्त चेतावनी
इसके साथ ही आस-पास के दुकान संचालकों को सख्त चेतावनी दी है कि सार्वजनिक जगह पर गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दोबारा इस तरह की गंदगी और शिकायत मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।