साधुता संतत्व पूर्व अनेक जन्मों के संस्कार की परिणति समाज जागरूकता के साथ नशाखोरी का विरोध करें**संत सियाराम दास 

Chhattisgarh Crimes

*छग क्राईम्स

महासमुन्द (शिखा दास)

💥 *धर्म-कर्म संस्कृति परम्परा*

 

बेमेतरा यज्ञमे संत से* विधायक की उस मुलाकात ने*

*पिथौरा के ग्राम अनसुला को* बना दिया कुम्भमय

पहुंचे हजारों नागा साधु संत

 

*संत सियाराम दास चातुर्मास के लिए विधायक सम्पत अग्रवाल के अनुग्रह पर अनसुला में

 

श्री श्री* 108एकादशकुण्डीयश्रीगणेश महायज्ञ भव्य विराट आयोजन संत के निर्देश में बसना विधायक के नेतृत्व मे//

 

दक्षिण कौशल पीठ के

श्री राजीव लोचन दास कर संगीतमय रामकथा कर रहे

कुम्भमय धार्मिक आस्थामय माहौल

जिला के प्रभारी व केबिनेट मंत्री दयालदास बघेलभी पहुंचे यज्ञस्थल

 

 

//पिथौरा जनपद के ग्राम अंशुला में ‘कुंभ’ सा माहौल, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने* की श्रीमन महागणेश महायज्ञ की भव्य व्यवस्था*

 

*कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल हुए श्री गणेश महायज्ञ में शामिल, विधायक डॉ संपत अग्रवाल को दिया भव्य आयोजन का श्रेय*

 

संख्या में भक्तगण दर्शन और पुण्य *लाभ लेने आ रहे हैं, जिनके लिए भंडारे की व्यापक व्यवस्था की गई है। विधायक अग्रवाल ने जोर देकर कहा* कि हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी भक्तगण को कोई परेशानी न हो और कोई भी यहाँ से भूखा न जाए

 

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि 5 नवंबर को महायज्ञ का समापन है उस दिन 5 से 6 हज़ार साधु संत पधार रहे है ।जिसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है

 

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आगे जानकारी दी कि रात्रि में दक्षिण कौशल पीठ के परम पूज्य श्री 1008 श्री राजीव लोचन दास जी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा का दिव्य पठन किया गया।

 

इस दौरान, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री एवं महासमुंद जिला प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल और बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने स्वयं कथा का श्रवण कर पूज्य महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया

 

चातुर्मास प्रवास पर आए पूज्य संत सियाराम दास महाराज जी ने इस भव्य धार्मिक आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की।

उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश वासियों को हृदय से आशीर्वाद प्रदान किया।

महाराज श्री ने समाज के लिए एक स्पष्ट दिशा निर्धारित करते हुए कहा कि सभी जन शिक्षा के मार्ग पर अग्रसर हों, व्यापार में वृद्धि करें, और सबसे महत्वपूर्ण, नशा मुक्त रहें। उन्होंने दृढ़तापूर्वक यह बात रखी कि इन तीन स्तंभों पर कार्य करके ही व्यक्ति और समाज आगे बढ़ सकते हैं और तरक्की कर सकते हैं। संत सियाराम ने कहा साम्प्रदायिक सौहार्द देश की तरक्की के लिए मानव विकास के लिए जरूरी / जब इस प्रतिनिधि ने सवाल की सामाजिक विकृति पूर्ण परिवेश के सन्दर्भ में तो बोले लोककल्याणकारी प्रश्न है

बुजुर्ग युवा नशाखोरी छोड़े /

माता-पिता अभिभावक सजग रहें कि उनके बच्चे किस दिशा में बढ़ रहें हैं //शिक्षा सजगता दोनों जरूरी

बड़ों का अनुकरण करते हैं बच्चे बड़े-बुजुर्ग सही राह पर चलते हैं तो बच्चों को प्रेरणादाई संदेश मिलता है अतः बच्चों के सामने नशाखोरी ना करें बुजुर्ग//

 

 

यह आह्वान महाराज श्री की ओर से प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश माना जा रहा है

 

कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए इस आयोजन की सराहना की।

 

 

उन्होंने सर्वप्रथम महाराज सियाराम दास जी को प्रणाम किया, जो अंशुला ग्राम में यह भव्य यज्ञ संपन्न करा रहे हैं।

 

 

मंत्री बघेल ने कहा कि हम सभी के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और हजारों साधु-संतों के दर्शन का लाभ मिल रहा है

 

मंत्री बघेल ने विधायक डॉ. संपत अग्रवाल को विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने इतना बड़ा और भव्य आयोजन करवाया।

 

 

उन्होंने कहा कि इससे भक्तगणों को साधु-संतों का आशीर्वाद और दर्शन लाभ मिल रहा है।

 

 

्भजनकीर्तन की धुन मंत्रोच्चारण संगीत साज के साथ श्री रामकथा से गुंजायमान हुई सांकरा जोक नदी की अनसुला गांव की धरा

*धर्म-कर्म साहित्य संस्कृति* *परम्परा परिवेश मे

*वरिष्ठ पत्रकार पहुंचे ग्राम अनसुला*

श्री सियाराम दास के निर्देशन बसना विधायक श्री सम्पत अग्रवाल के संयोजन क्षेत्रवासियों ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे पुनीत श्रीगणेश महायज्ञ में पिथौरा के वरिष्ठ पत्रकार भी पहुंचे /

महाकुंभ सा प्रतीत हो रहा गांव अनसुला में नागा साधुओं संतों की उपस्थिति क्षेत्र को गर्व प्रदान कर रही साथ ही संगीतमय प्रवचन धारा भी/

*बसनाविधायक डा सम्पत अग्रवाल ने आज भी आयोजन* स्थल पर लगातार अपनी उपस्थिति दिये व दे रहे है व इन पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए समय दिये श्री संत सियाराम महाराज श्री से भी रूबरू साक्षात्कार गम्भीर चर्चा हुई

 

 

: *बसना के अंशुला में ‘कुंभ’ सा माहौल, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की श्रीमन महागणेश महायज्ञ की भव्य व्यवस्था*

 

*कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल हुए श्री गणेश महायज्ञ में शामिल, विधायक डॉ संपत अग्रवाल को दिया भव्य आयोजन का श्रेय*

भारी संख्या में भक्तगण दर्शन और पुण्य *लाभ लेने आ रहे हैं, जिनके लिए भंडारे की व्यापक व्यवस्था की गई है। विधायक अग्रवाल ने जोर देकर कहा* कि हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी भक्तगण को कोई परेशानी न हो और कोई भी यहाँ से भूखा न जाए

 

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि 5 नवंबर को महायज्ञ का समापन है उस दिन 5 से 6 हज़ार साधु संत पधार रहे है ।जिसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है

 

 

 

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आगे जानकारी दी कि हर दिन दक्षिण कौशल पीठ के परम पूज्य श्री 1008 श्री राजीव लोचन दास जी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा का दिव्य पठन किया गया व जारी है संगीत मय प्रवचन

 

इस दौरान, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री एवं महासमुंद जिला प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल और बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने स्वयं कथा का श्रवण कर पूज्य महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया

 

चातुर्मास प्रवास पर आए पूज्य संत सियाराम दास महाराज जी ने इस भव्य धार्मिक आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की।

उन्हीं की प्रेरणा से सम्पन्न हो रहा है

 

उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश वासियों को हृदय से आशीर्वाद प्रदान किया।

महाराज श्री ने समाज के लिए एक स्पष्ट दिशा निर्धारित करते हुए कहा कि सभी जन शिक्षा के मार्ग पर अग्रसर हों, व्यापार में वृद्धि करें, और सबसे महत्वपूर्ण, नशा मुक्त रहें। उन्होंने दृढ़तापूर्वक यह बात रखी कि इन तीन स्तंभों पर कार्य करके ही व्यक्ति और समाज आगे बढ़ सकते हैं और तरक्की कर सकते हैं।

संत सियाराम ने कहा साम्प्रदायिक सौहार्द देश की तरक्की के लिए मानव विकास के लिए जरूरी / जब इस महिला पत्रकार शिखा दास

ने सवाल की नशाखोरी से आबद्ध सामाजिक विकृति पूर्ण परिवेश के सन्दर्भ में तो बोले लोककल्याणकारी प्रश्न है

बुजुर्ग युवा नशाखोरी छोड़े /

माता-पिता अभिभावक सजग रहें कि उनके बच्चे किस दिशा में बढ़ रहें हैं //शिक्षा सजगता दोनों जरूरी

बड़ों का अनुकरण करते हैं बच्चे बड़े-बुजुर्ग सही राह पर चलते हैं तो बच्चों को प्रेरणादाई संदेश मिलता है अतः बच्चों के सामने नशाखोरी ना करें बुजुर्ग// अपनी बुद्धि ऊर्जा को कहां लगाएं सही दिशा में यह हमको आपको सबको सोचने का समय है

 

 

यह आह्वान महाराज श्री की ओर से प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश माना जा रहा है

 

कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए इस आयोजन की सराहना की।

 

 

उन्होंने सर्वप्रथम महाराज सियाराम दास जी को प्रणाम किया, जो अंशुला ग्राम में यह भव्य यज्ञ संपन्न करा रहे हैं।

 

 

मंत्री बघेल ने कहा कि हम सभी के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और हजारों साधु-संतों के दर्शन का लाभ मिल रहा है

 

मंत्री बघेल ने विधायक डॉ. संपत अग्रवाल को विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने इतना बड़ा और भव्य आयोजन करवाया।

 

 

उन्होंने कहा कि इससे भक्तगणों को साधु-संतों का आशीर्वाद और दर्शन लाभ मिल रहा है।

 

श्रीराम कथा अनवरत चल रही है2/11/25का विडियो संलग्न 📝💥✍🏽

बेमेतरा यज्ञ से मिली प्रेरणा

 

विधायक सम्पत अग्रवाल के आग्रह पर चातुर्मास पर पिथौरा जनपद के अनसुला ग्राम पहुंचे संत सियाराम दास💥

 

छत्तीसगढ़ के बसना विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सपोस के अंशुला में इन दिनों श्री श्री 108 एकादश कुंडीय श्रीमन महा गणेश महायज्ञ का भव्य और विराट आयोजन चल रहा है, जिसने पूरे क्षेत्र में एक धार्मिक उत्साह का माहौल बना दिया है।

 

इस विशाल आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं बसना के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल द्वारा सुनिश्चित की गई हैं, ताकि यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो

 

बसना विधानसभा क्षेत्र के लिए यह एक शुभ संयोग है कि पूज्य संत सियाराम दास महाराज जी ने अंशुला को अपने चातुर्मास प्रवास के लिए चुना है। यह जानकारी देते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बताया कि इस सौभाग्य के पीछे बेमेतरा में हुए एक यज्ञ का प्रसंग है। विधायक डॉ अग्रवाल ने बताया कि जब वे बेमेतरा के पास आयोजित सियाराम दास महाराज जी के यज्ञ में सम्मिलित हुए थे, तभी उनकी मुलाकात कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल जी से हुई। मंत्री जी ने डॉ. अग्रवाल को सलाह दी कि वे महाराज जी से निवेदन करें, क्योंकि वे एक पहुंचे हुए संत हैं

 

इस प्रेरणा से प्रेरित होकर, डॉ. अग्रवाल ने उसी समय गुरु जी से प्रार्थना की और उन्हें बसना विधानसभा क्षेत्र में आने का आग्रह किया। विधायक ने आगे कहा कि यह उनका अत्यंत सौभाग्य है कि उनकी प्रार्थना स्वीकार हुई और गुरु जी ने चातुर्मास के लिए अंशुला को चुना, जिससे उन्हें महाराज श्री की सेवा का अमूल्य मौका प्राप्त हुआ है

 

कुंभ’ जैसा माहौल, प्रतिदिन हजारों भक्तों का आगमन

 

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला।

 

उन्होंने कहा कि बसना विधानसभा क्षेत्र में इतना विशाल धार्मिक आयोजन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

 

 

यहां हजारों की संख्या में साधु-संत पधार रहे हैं, जिससे एक प्रकार से ‘कुंभ’ जैसा आध्यात्मिक माहौल निर्मित हो गया है

 

उन्होंने बताया कि महायज्ञ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन और पुण्य लाभ लेने आ रहें है

 

भारत के हर राज्य से सिद्ध नागा साधुओं का आना अनवरत जारी है //

सांकरा जोंक नदी के तट पर

 

संत सियाराम दास अभी तक छग में 5महायज्ञ विश्व कल्याण हेतु करवा चुके

महाराष्ट्र हिंगोली के है

:

क्षेत्र के

 वरिष्ठ पत्रकार डा लालबहादुर महंती ने DRY FRUITS वितरित किए साधु-संतों को

: सांकरा जोंक नदी के तट पूरा-पूरा कुम्भ का अदभुत अभूतपूर्व दृश्य दिव्यता के दर्शन हो रहे💥

Exit mobile version