रेत-गिट्टी के अवैध परिवहन पर 9 वाहन जब्त

Chhattisgarh Crimesरेत-गिट्टी के अवैध परिवहन पर 9 वाहन जब्त. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में, खनिज विभाग ने हाल ही में निरीक्षण के दौरान रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए गए 9 वाहनों को जब्त किया है। इनमें 7 रेत से भरे ट्रैक्टर और 2 गिट्टी से भरे हाईवा शामिल हैं। यह कार्रवाई खनिज अधिनियम के तहत की गई है। रेत से भरे ट्रैक्टर सोन नदी क्षेत्र के मालटोला, पीपरडोल और कोलबिर्रा गांवों से जब्त किए गए। वहीं, गिट्टी से भरे दो हाईवा वाहन तनेरा गांव से अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए। जब्त किए गए सभी वाहनों को मरवाही पुलिस थाना, कोटमीकला पुलिस चौकी और रक्षित केंद्र अमरपुर में सुरक्षित रखा गया है। सभी गाड़ी के अलग-अलग मालिक

 

जब्त किए गए वाहनों में सुनील गुप्ता (कोलबिर्रा, सकोला) की गाड़ी (क्रमांक CG10BH3073), निलेश प्रजापति (कुम्हारी, मरवाही) का वाहन (CG31C8619), नर्मदा प्रसाद (कोलबिर्रा, सकोला) का सोल्ड महिंद्रा, अखिल ताम्रकार (पेंड्रा) का सोल्ड सोनालिका ट्रैक्टर, दीवालर राम यादव (धनपुर, मरवाही) का सोल्ड सोनालिका ट्रैक्टर,

 

भूपेंद्र मरावी (नगवाही) का (CG29AD9744) ट्रैक्टर और शिव चक्रवर्ती (पेंड्रा) का महिंद्रा सोल्ड ट्रैक्टर शामिल हैं। इसके अलावा झारखंड निवासी वकील अंसारी का हाईवा (CG30G7294) और आशीष प्रजापति का हाईवा (CG15DJ4538) भी जब्त किया गया है।

 

बिलासपुर और कोरबा जिलों से रेत लाने का दावा

 

जिले में खनिजों के अवैध कारोबार को लेकर स्थानीय जागरूक लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रेत भंडारण के लिए बिलासपुर और कोरबा जिलों से रेत लाने का दावा किया जाता है, जबकि जिले की नदियों से खुलेआम दिन-रात रेत निकालकर महंगे दामों पर बेची जा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी बताया गया था कि मध्य प्रदेश से भी रेत, गिट्टी, मुरुम और लकड़ी का अवैध उत्खनन कर जिले में लाया जा रहा है। इसमें कोलबीरा, सिलपहरी, विशेषरा, पिपरिया, खंता, भाड़ी, चिचगोहना, कोड़गार, केवचि, पकरिया, लखनघाट, मलनिया, अरपा, तीपान, खोडरी, तरईगांव और ऐलान जैसे कई स्थानों से खुलेआम रेत निकाले जाने और बेचे जाने का जिक्र था।

Exit mobile version