
तभी शाम करीब 6:30 बजे भाजपा कार्यालय के पास बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करते आ रहे थे। युवकों ने मौका पाकर मोपेड के पीछे बैठी महिला यशु के कंधे पर लटके पर्स को झपट्टा मारकर छीन लिया फिर तेजी से भाग निकले।
शोर मचाते हुए किया पीछा, नहीं मिले बाइकर्स
इस दौरान मोपेड सवार पति-पत्नी ने चिल्लाते हुए उनका पीछा किया। लेकिन, बाइक सवार बदमाश काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ गए, जिसके बाद गलियों से होकर भाग गए। उन्होंने इस घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर को दी। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी वीडियो के जरिए आरोपियों की तलाश
पुलिस ने संभावित रास्तों पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़िता यशु कटकवार ने बताया कि लूटे गए पर्स में नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, करबला रोड पर अलग-अलग संस्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। ताकि आरोपियों की बाइक की पहचान कर उनकी धरपकड़ की जा सके। हालांकि, पुलिस की घेराबंदी और देर रात तक बाइकर्स बदमाश की तलाश की जाती रही। लेकिन, उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।