
शुक्रवार से मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत 33एएए11 केवी गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन के तहत 11 केवी सिटी कोतवाली फीडर की सप्लाई सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक प्रभावित रहेगी।
इस दौरान खुले बिजली तारों को कवर्ड तार में बदलने का काम चलेगा। ऐसे में सेवा कुंज रोड, हंडी चौक, गायत्री मंदिर एरिया, महिला समृद्धि बाजार, अनाथालय कॉलोनी, कोतवाली थाना, पुरानी हटरी, बड़े पान मसाला एरिया, किरोड़ीमल कॉलोनी, दुर्गा टेलर, लाल टंकी एरिया समेत संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
33 KV जीडीसी फीडर में भी चलेगा काम
शहर के मुख्य एरिया के अलावा 33 केवी जीडीसी फीडर की सप्लाई भी बंद रहेगी। इससे कोतरा रोड क्षेत्र स्थित होटल ट्रीनिटी, होटल एकार्ड, होटल जिंदल रीजेंसी और होटल अंश वाला एरिया भी प्रभावित रहेगा। वहीं विभाग द्वारा बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
5 दिनों से हर दिन 4 घंटे चल रहा काम
इन दिनों बिजली विभाग द्वारा खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का काम किया जा रहा है। ऐसे में 19 जनवरी से शहर में हर दिन निर्धारित समय तक 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रखकर काम चल रहा है। इसमें गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन और संभागीय कार्यालय उपकेन्द्र के तहत काम आने वाले क्षेत्रों में कवर्ड तार बदले गए हैं।