छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वाटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वाटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत गई। रविवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ केसला घाट वाटरफॉल पिकनिक मनाने गया था। कई घंटों के बाद युवक की लाश बरामद कर ली गई है। यह घटना बालको थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, रामपुर निवासी जफर खान (33) अपने दो दोस्तों के साथ वाटरफॉल गया था। नहाते समय जफर पानी के तेज बहाव में बह गया। उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया। दोस्तों ने फौरन बालको थाने में घटना की सूचना दी।पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक युवक की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह फिर गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई। घंटों की मशक्कत के बाद केसला घाट क्षेत्र से जफर खान का शव बरामद किया गया।

Exit mobile version