गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन जारी

Chhattisgarh Crimesगरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन जारी है। माइनिंग विभाग के दावों के विपरीत पैरी नदी के कुरुसकेरा घाट में रात के अंधेरे में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार सुबह 4 बजे के बीच 50 से ज्यादा हाइवा गुजरी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, खनन माफिया तीन से अधिक चेन माउंटेन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये मशीनें रात 8 बजे के बाद घाट में उतारी जाती हैं और सुबह होने से पहले नर्सरियों की झाड़ियों में छिपा दी जाती हैं। हाल ही में पितई बंद घाट में पत्रकारों पर हुए हमले के बाद जिला प्रशासन ने सभी रेत घाटों में अवैध खनन रोकने का दावा किया था

राजिम विधायक रोहित साहू भी इस दावे पर विश्वास जता रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। बैरियर पर कोई कर्मचारी तैनात नहीं है। रात भर चलने वाले अवैध परिवहन से सड़कें गीली रहती हैं।

माइनिंग का दावा- बैरियर में तैनात रहती है टीम

इधर, मामले में जिला माइनिंग अधिकारी रोहित साहू ने कहा कि जिले में अवैध माइनिंग पूरी तरह से बंद है। राजिम चौक के आगे फॉरेस्ट के बैरियर में हमारी टीम 24 घंटे तैनात रहती है। ऐसे में अवैध खनन परिवहन का सवाल ही नहीं उठता है। कही होती रही होगी तो कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version