बलौदाबाजार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत ‘मेरा रक्षासूत्र देश के जवानों के नाम’ थीम पर एक अनोखी पहल की गई

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत ‘मेरा रक्षासूत्र देश के जवानों के नाम’ थीम पर एक अनोखी पहल की गई है। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिला स्व सहायता समूह और किशोरी बालिकाओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए रक्षासूत्र तैयार किए हैं।

इन रक्षासूत्रों को सीमाओं पर तैनात वीर जवानों तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर दीपक सोनी को सौंपा। कलेक्टर सोनी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम रक्षाबंधन को एक नया आयाम देने के साथ-साथ देश के प्रति नागरिक जिम्मेदारी और भावनात्मक एकजुटता का प्रतीक है।

महिलाओं ने कहा कि हमारे देश के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं। कई जवान ऐसे हैं जो देश की सेवा के कारण रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे। इन जवानों तक रक्षासूत्र पहुंचने से उन्हें बहन की दूरी महसूस नहीं होगी और राखी का प्यार भी मिलेगा।

इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार, परियोजना अधिकारी सरस्वती चंद्रवंशी, समन्वयक प्रीति नवरत्न, पर्यवेक्षक और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version