छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुछ लोग गाय को काटकर खाने ही वाले थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुछ लोग गाय को काटकर खाने ही वाले थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। ग्राम तिलडेगा कटंगतराई में गौवंश वध की सूचना पर पुलिस ने पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 33 किलो गौ मांस के साथ वध और मांस काटने में प्रयुक्त धारदार औजार भी बरामद हुए।

मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। घटना 26 जुलाई की है। पत्थलगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम तिलडेगा कटंगतराई निवासी चनेश राम केरकेट्टा अपने साथियों के साथ अपने घर की बाड़ी में गौवंश का वध कर रहा है। वे मांस को खाने और बिक्री के लिए बांट रहे थे।

गौवंश का सिर, पूंछ, सींग और चमड़ी बरामद

सूचना मिलते ही पत्थलगांव थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गौ मांस का बंटवारा करते हुए पकड़ा।

मौके से 33 किलो गौ मांस, मांस काटने के धारदार हथियार, गौवंश का सिर, पूंछ, सींग और चमड़ी भी बरामद की गई। इन्हें पशु चिकित्सक से पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज प्रकाश केरकेट्टा (25), प्रकाश लकड़ा (39), चनेश राम केरकेट्टा (40), रकबीर लकड़ा (47) और मालिक लकड़ा (45) के रूप में हुई। सभी ग्राम तिलडेगा कटंगतराई, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर के निवासी हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि वध किया गया गौवंश सूरज प्रकाश केरकेट्टा का था, जिसे आपसी सहमति से काटा गया था।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 325, 3(5) तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत मामला दर्ज किया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version