छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक मांड नदी में डूब गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक मांड नदी में डूब गया। जिसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने उसकी खोजबीन शुरू की। जहां करीब 20 घंटे बाद गोताखोरों ने उसे पानी में ढूंढ निकाला। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ के नीचेपारा निवासी संजय शर्मा उर्फ संजू (45) की स्कूटी और मोबाइल मांड नदी के पास मिला, लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। आशंका जताई गई कि संजय शर्मा किसी कारण से सुसाइड करने नदी में कूद गया होगा।

इसके बाद पुलिस और DDRF (डिस्ट्रिक डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची। कल शाम करीब 4-5 बजे से उसे खोजने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन रात तक वह नहीं मिला।

शव को पानी से बाहर निकाला

आज सुबह फिर से उसका रेस्क्यू शुरू किया और मांड नदी में करीब 20 किमी दूर हाटी और खड़गांव के पास उसका लाश पानी में मिला। जिसे DDRF की टीम ने नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं, मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

सुबह से शुरू किया रेस्क्यू

जिला सेनानी अधिकारी ब्लास्यिुस कुजूर ने बताया कि, कल से उसे ढूंढा जा रहा था। आज खड़गांव के पास पानी में संजय शर्मा का शव मिला है। DDRF के 7-8 जवान उसे नदी में ढूंढ रहे थे। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Exit mobile version