कोंडागांव पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में फरार आरोपी ओमप्रकाश भादू को केशकाल पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में फरार आरोपी ओमप्रकाश भादू को केशकाल पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 11 अप्रैल को केशकाल थाना क्षेत्र में 262.258 किलो गांजा बरामद किया गया था। इस मामले में आरोपी फरार था। अब उसे ओडिशा के मलकानगिरी जिले से पकड़ा गया है।

क्या था पूरा मामला

11 अप्रैल 2025 को केशकाल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद फॉर्च्यूनर (RJ-50 UA-0788) में गांजा की खेप ओडिशा से रायपुर ले जाई जा रही है। सूचना पर थाना केशकाल के सामने नेशनल हाईवे-30 पर नाकेबंदी की गई।

जब मुखबिर द्वारा बताई गई फॉर्च्यूनर आई, तो पुलिस को देखकर भागने लगी। पीछा करने पर अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी वाहन छोड़कर भाग निकला।

वाहन की तलाशी में 26 लाख का गांजा बरामद

वाहन की तलाशी में 130 पैकेट गांजा बरामद हुआ। इसका कुल वजन 262.258 किलो था। जब्त माल की कीमत लगभग 26 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर वाहन की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध क्रमांक 51/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।

फास्टैग और CDR से पहुंचे आरोपी तक

फॉर्च्यूनर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर टीम राजस्थान पहुंची। वहां वाहन मिला, लेकिन इंजन नंबर अलग था। इसके बाद जांच का तकनीकी पहलू शुरू हुआ। पुलिस ने फास्टैग डिटेल निकाले। इससे अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर की पहचान हुई। वह नंबर बंद था, लेकिन CDR रिपोर्ट से उस मोबाइल में डाले गए नए नंबर का पता चला।

नए नंबर की लोकेशन लगातार ट्रैक की गई। इससे ओडिशा के मलकानगिरी में उसकी सक्रियता सामने आई। साइबर सेल और पुलिस की टीम ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया।

कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने कहा, NDPS जैसे संगीन अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता है। इस केस में पुलिस टीम और साइबर सेल ने मिलकर तकनीकी सबूतों के आधार पर बेहतरीन काम किया है।

Exit mobile version